3 साल की बच्ची पहुंची Beer Bar, मांगी ऐसी चीज कि देखते रह गए लोग, देखें VIDEO

0
684

बच्चों को जब भूख लगती है तो वो नखरें करते हैं या तो रोने लगते हैं. लेकिन Mayla Anderson नहीं. तीन साल की बच्ची क्रोएशिया के डब्रोव्निक में परिवार के साथ छुट्टी मनाने आई थी. उसे भूख लगनी लगी तो उन्होंने माता-पिता से बोला. उनके माता-पिता बेन और सोफी दूध का बैग भूल आए थे. जिसके बाद बच्ची बीयर बार में पहुंच गई.
मलबे में दब गए थे कुत्ते के पिल्ले, रोती रही मां तो शख्स ने ऐसे निकाला बाहर, देखें VIDEO

उनका परिवार पूल में उस वक्त मस्ती कर रहा था. वो पास के बीयर बार में पहुंची और दूध मांगा. लड़की के कॉन्फिडेंस को देखकर लोग हैरान रह गए. सभी को लग रहा था कि बार टेंडर बच्ची को मना कर देगा. लेकिन उसने दूध से भरा ग्लास बच्ची को सर्व किया. इस Video को बच्ची के पिता बेन एंडरसन ने रिकॉर्ड किया.

https://twitter.com/IAmBenAnderson/status/1166009557505720320?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1166009557505720320&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fzara-hatke%2F3-year-old-orders-milk-from-bar-confidence-impresses-people-viral-video-2095944

Video में देखा जा सकता है कि बच्ची बार टेबल पर बड़े की Confidence में बैठी और दूध का ग्लास आने का इंतजार कर रही है.उनकी मां ने कहा- मेरी बेटी वास्तव में कुछ और है. हमने उससे कहा कि हमारे पास दूध का बैग नहीं है. कुछ खाने के लिए तुम्हें पूल से बाहर निकलकर बार में जाना होगा और स्टाफ से कुछ मांगना होगा. स्टाफ ने बीयर बार में उसे दूध का ग्लास थमा दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ten − 9 =