सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो काफी चर्चा में है जिसमें लड़की बेली डांस करती हुई देखी जा सकती है इस लड़की का बैली डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है एनाक्षी कोटवाल ने यह वीडियो सोशल सोशल मीडिया पर अभी हाल में ही अपलोड किया है इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही यह वीडियो हिट हो गया इंग्लिश गाने पर एनाक्षी कोटवाल का बेली डांस देखते ही बनता है .
एनाक्षी कोटवाल एक प्रोफेशनल डांसर है इन्होंने अपनी नित्य कला गुरु नारायण प्रसाद के यहां सीखी इन्होने बैचलर डिग्री ऑफ फाइन आर्ट चंडीगढ़ से किया है एनाक्षी कोटवाल प्रोफेशनल डांसर सीतारा देवी की बेटी है मीनाक्षी कोटवाल अपना एक डांस स्कूल वाइट पीकॉक के नाम से चलाती है ये कथक और भरतनाट्यम डांस में भी परांगत है एनाक्षी कोटवाल भारत में ही नहीं विदेशों में भी अपने डांस के जौहर दिखा चुकी हैं.