अपने देखा होगा की पुरुषो को अक्सर महिलाओ के साथ बदतमीज़ी करने का जिम्मेदार माना जाता है. चाहे वह गलत हो या नहीं. महिलाओ की सुरक्षा के लिए बनाये गए कानूनों का इस्तेमाल कुछ महिलाए अपने फायदे के लिए करती है.
दरअसल पिछले कुछ समय से महिलाओ की असुरक्षा को लेकर मामले बढे है. इसी वजह से महिलाओ की सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाये जा रहे है. लेकिन हमारी सोच पुरुषो को लेकर कुछ ऐसी हो गयी है की हम हर पुरुष को गुनहगार मान चुके है. बिना सच्चाई जाने हम हर पुरुष को अपराधी घोषित कर देते है.
वीडियो पिछले कुछ दिनों से काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसे आपको ज़रूर देखना चाहिए. इस वायरल वीडियो में भी यही समझाने की कोशिश की गयी है की, हर पुरुष गुनहगार नहीं होता है.
आपको दिखातें है ये वीडियो.