Dancer ने एक झटके में बदली अपनी ड्रेस, Filmmaker Shirish Kunder ने शेयर किया Viral Video

0
700

नई दिल्ली: Social Media साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो Viral Video हो रहा है. इस वीडियो को मशहूर फिल्ममेकर शिरीष कुंदर (Filmmaker Shirish Kunder) ने शेयर किया है. यह Dance Video एक Dance Performance का है और इसे देखकर ऑडियंस समेत सभी लोग काफी हैरान हैं.

गलत कॉस्ट्यूम के साथ हुई डांसर की एंट्री
यह Viral Video किसी डांस परफॉर्मेंस का है. वीडियो की शुरुआत एक Couple की एंट्री के साथ होती है. स्क्रीन पर लिखकर आता है, लड़की ने गलत ड्रेस पहनी है. फिर Couple Dance शुरू करते हैं और स्क्रीन पर अगला मैसेज आता है- ध्यान से देखें. उसके बाद डांस करते-करते लड़की कुछ ऐसा कर जाती है कि उसके Partner के साथ ही वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shirish Kunder (@shirishkunder)


डांसर ने सबके सामने बदला कॉस्ट्यूम
इस डांसर ने वीडियो की शुरुआत में नीले रंग की स्पार्कल वाली Dress पहनी हुई थी, जबकि उसके पार्टनर ने गोल्डन एंड ब्लैक. डांस करते-करते एक झटके में डांसर अपना Dance Costume बदल लेती है और फिर उसका कॉस्ट्यूम भी गोल्डन एंड ब्लैक हो जाता है. लड़की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

thirteen − ten =