किसी भी महिला या पुरुष के एक से ज्यादा कई लोगों से संबंध होना कोई नई बात नहीं रह गई. ऐसे बहुत से मामले सामने आ चुके हैं जहां एक महिला बच्चों में अलग अलग पिता का डीएनए हो. हालांकि इसे लेकर उनके पास वाजिब वजह भी होती है ऐसे तमाम मामलों में सामने आ चुका है कि महिलाओं ने एक से ज्यादा पुरुषों से संबंध रखे या फिर पति और बॉयफ्रेंड के साथ होने के चलते बच्चों में अलग अलग पिता के DNA मिले. लेकिन एक महिला ऐसी है जिसने पति के अलावा किसी और से कोई संबंध नहीं रखा. फिर भी उसे चौंकाने वाले नतीजों का सामना करना पड़ा.
अपनी पहचान छुपाते हुए एक महिला ने बताया की उसने कुछ आशंका होने पर अपनी एक बेटी का डीएनए टेस्ट करवाया. जिसके नतीजों ने उसके होश उड़ा दिए. DNA टेस्ट की नौबत इसलिए आई क्योंकि महिला ये नोटिस कर रही थी, कि उसकी बेटी अपने बाकी भाई बहनों से अलग लगती है. लिहाजा वजह जानने के लिए ही महिला ने उसका DNA टेस्ट करवाया था लेकिन उसे नहीं पता था कि रिज़ल्ट उसे डरा देगा. बेटी के डीएनए में बाकी बच्चों के पिता के अंश नहीं मिले.
मां ने बेटी का रैंडम DNA टेस्ट कराया, नतीजे देख पकड़ लिया सिर
मामला था ना का है जहां एक महिला ने बताया कि उसने शादी के बाद पति के अलावा किसी और से संबंध नहीं रखा बावजूद इसके उसकी एक बच्ची में पिता के डीएनए नहीं मिले. जबकि मां तो वही है. लेकिन पिता का DNA बाकी बच्चों में एक ही था, लेकिन एक बेटी में वो नहीं मिला. DNA रिपोर्ट के चौंकाने वाले नतीजों ने महिला को ऐसा परेशान किया कि उसने सोशल मीडिया पर अपनी ये दुविधा साझा करते हुए बताया कि उसने अपने पति से मिलने के बाद कभी किसी और से रिश्ता नहीं बनाया. ऐसे में एक बच्ची का DNA अलग होने से वो आहत हो गई.
एक ही मां, एक ही पिता फिर बच्चों में मिले अलग-अलग DNA
महिला की दुविधा को देख कई यूज़र्स ने अपनी तरफ से राय और जानकारियां साझा की. एक यूज़र ने लिखा कि मुझे महिला की बात पर यकीन है, क्योंकि कुछ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि बच्चों में माता पिता में से सिर्फ एक का ही डीएनए होने की संभावना होती है. जो वैज्ञानिक रूप से सिद्ध हैं. महिला ने अपनी ये बातें घाना के फेमस फेसबुक इन्फ्लूएंसर डेविड बॉन्ड्स एमबीर को बताई थी. जिसे महिला का नाम बताए बगैर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर साझा किया. जिसके बाद ये पोस्ट जबरदस्त वायरल हो गई. तभी बहुत से यूज़र्स ने इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर महिला की चिंता और हैरानी का कम करने की अपनी-अपनी तरफ से कुछ कोशिशें भी की. src – news18