Delhi-NCR सहित कई शहरों में Delhi Air Quality बेहद ‘खराब’ हो चुका है. इसके साथ ही Corona virus के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. इसके मद्देनजर भारत में कई राज्यों ने पटाखों (Firecrackers Ban) के इस्तेमाल और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया. भारत में राजस्थान, दिल्ली, ओडिशा, सिक्किम, वेस्ट बंगाल और महाराष्ट्र में पटाखों पर बैन लगा दिया है. लेकिन लोग जुगाड़ कर अपने अंदाज में दीवाली मनाते दिख रहे हैं. पटाखों के शोर के लिए उन्होंने ऐसा जुगाड़ (Desi Firecrackers Jugaad Funny Video) किया है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे.
इस दीपावली पर प्रदूषण ना फैलायें…
पटाखे इस तरीके से चलायें. 🤩😂 pic.twitter.com/Te2h8RiBeY— Awanish Sharan (@AwanishSharan) November 9, 2020
आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने एक मज़ेदार वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जहां देखा जा सकता है कि शख्स बम को जमीन पर रखता है और उसमें आग लगाने का नाटक करता है और फिर पटाखे की आवाज की तरह सीटी मारता है और जोर से होर्डिंग पर हाथ मारता है. जिसको देखकर लगता है, जैसे सच में पटाखा बजा है. दीवाली में पटाखे बैन होने के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
अवनीष शरण ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘इस दीपावली पर प्रदूषण ना फैलायें. पटाखे इस तरीके से चलायें.’