कहा जाता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है. अगर दिल जवान है तो कुछ नया करने के लिए उम्र आड़े नहीं आ सकती. सोशल मीडिया पर हर दिन ऐसे लाखों मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं जिनमें बुजुर्ग लोग कुछ नया करने की कोशिश कर रहे होते हैं. इन वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के चेहरे खिल उठते हैं. साथ ही लोग इन बुजुर्गों का हौसला भी बढ़ाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बुजुर्ग चाचा अपनी कमर मटकाते और जबरदस्त डांस करते हुए नजर आते हैं.
बुजुर्ग के जबरदस्त डांस पर बजी सीटियां
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्टेज बना हुआ है. स्टेज पर शर्ट-पैंट पहनकर व कैप लगाकर एक बुजुर्ग चाचा खड़े हुए हैं. जैसे ही गाना बजता है चाचा डांस करना शुरू कर देते हैं. बुजुर्ग अंकल अंग्रेजी गानों पर डांस करते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंग्रेजी गानों पर डांस करते हुए बुजुर्ग अंकल काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वो अपने डांस को भरपूर एंजॉय कर रहे हैं. वो डांस करते हुए माइकल जैक्सन का सिग्नेचर स्टेप भी करते हैं. इतना ही नहीं बुजुर्ग चाचा शकीरा के मशहूर गाने ‘वाका, वाका’ पर भी ठुमके लगाते हुए दिखते हैं. साथ ही शकीरा का सिग्नेचर स्टेप भी कॉपी करते हैं. बुजुर्ग का ऐसा जबरदस्त डांस देखकर वहां खड़े लोग उन्हें चीयर करने लगते हैं, साथ ही सीटियां भी बजाते हैं.
View this post on Instagram
21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो
सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर बुजुर्ग के डांस का ये वीडियो खूब देखा जा रहा है. यूजर्स बुजुर्ग का डांस देखकर दीवाने हुए जा रहे हैं और उनपर खूब प्यार लूटा रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर goodnews_movement नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 96 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. नेटिजन्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट करने के साथ इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं.