बहुत से लड़के शादी करने से पहले मन में यह ख्याल रखते हैं कि उसकी आने वाली वाइफ वर्जिन हो इसके लिए बहुत से टेस्ट किये जाते हैं जिनमें सबसे बड़ा टेस्ट लड़की को सुहागरात पर ब्लडिंग होना माना जाता है लेकिन आप अगर शिक्षित है तो यह बात भूल जाए की पहली बार संबंध के दौरान ब्लीडिंग का होना या ना होना वर्जिनटी का कारण हैं।
लड़की के बिल्डिंग होने को आप वर्जिन होने या नहीं होने के बारे में नहीं जान सकते हैं इसलिए अपनी रूढ़िवादी विचारधारा त्याग दीजिये। आपको बता देंगे वेजाइना के ऊपर मौजूद हायमैन परत संभोग के दौरान फट जाती है जिसके कारण ब्लीडिंग होती है।
हायमैन की परत इतनी पतली होती है कि कभी वह खेलकूद या धक्का लगने या साइकिलिंग करने से भी फट जाती है इस कारण हायमैन फटने का कारण शारीरिक संबंध नहीं होता इसलिए अपनी सोच का दायरा बढ़ाइए।