Bollywood फ़िल्मों और भ्रांतियों ने sex को केवल दो जिस्मों तक समेट कर रख दिया है, पर असल में ये दो आत्माओं की भावनाओं का मिलन है, जिसमें व्यक्ति दुनियादारी सभी चीज़ों को भूलकर सिर्फ़ अपने पार्टनर के बारे में सोचता है.
इन ख़ास लम्हों को अपनी यादों में ज़िंदा रखने के लिए युवाओं के बीच इसे फ़िल्मा कर कैद करने का एक दौर-सा चल रहा है. “मैनफोर्स” ‘condom ने इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक ने एक campaign लॉन्च किया है, जिसे #ShutThePhoneUp करके सोशल मीडिया में फैलाया जा रहा है.
इस campaign के ज़रिये “मैनफोर्स” बताने की कोशिश कर रहा है कि अपने प्राइवेट लम्हों को PHONE पर फ़िल्माना कितना ख़तरनाक हो सकता है.जिससे बाद मे हमको बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ता है।