दुनिया का एक ऐसा अनोखा आइलैंड, जहां सड़कों से लेकर घरों तक हर जगह दिखते हैं केकड़े ही केकड़े

0
1051

आमतौर पर केकड़े सड़कों पर बहुत कम ही दिखाई देते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा द्वीप है, जहां हर जगह सिर्फ केकड़े ही केकड़े नजर आते हैं। इस आइलैंड का नजारा ऐसा लगता है, जैसे आइलैंड पर केकड़ों की बारिश हुई हो। यहां सड़कों से लेकर घरों तक हर जगह इनका ही राज चलता है। इन केकड़ों की वजह से यहां कि सड़कें पूरी तरह लाल हो जाती हैं।Deck the halls with billions of baby red crabs - Australian Geographic

बता दें कि नवंबर से जनवरी के बीच क्रिसमस द्वीप पर ये केकड़े हर साल प्रजनन करने के लिए एक छोर पर स्थित जंगल से दूसरे छोर पर स्थित भारतीय महासागर तक का सफर तय करते हैं। केकडों के प्रजनन के समय सरकार आइलैंड की सड़कों को बंद कर देती है।

Not much Christmas cheer | Child friendly news

क्रिसमस द्वीप की सड़कें इन केकड़ों की वजह से पूरी तरह लाल हो जाती हैं। इतना ही नहीं यहां हर साल हजारों केकड़े सड़क पर गाड़ियों के नीचे आकर मर भी जाते हैं। हालांकि, जगह-जगह पर यहां ऐसे बोर्ड भी लगाए हैं कि जिनपर लिखे हैं कि गाड़ी धीरे चलाएं। कभी-कभी तो इन केकड़ों को बचाने के लिए सड़कें ही बंद कर दी जाती हैं।

Millions of crabs swarm Australia for a giant beach party

क्रिसमस आइलैंड 52 वर्ग मील क्षेत्रफल में फैला हुआ है और इसकी आबादी करीब 2000 है। इसके बावजूद भी यहां बड़ी संख्या में लोग इन केकड़ों को देखने के लिए पहुंचते हैं। यह द्वीप लाल केकड़ों के लिए काफी अनुकूल है। लाल केकड़े अन्य द्वीपों पर नहीं रह सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

sixteen + three =