पुलिस का काम है जनता को सुरक्षा देना. अपनी नींद और अपना चैन गंवा कर पुलिस दिन-रात जनता के लिए काम करती है. लेकिन कुछ पुलिसवालों की हरकत के कारण पूरा सिस्टम बदनाम हो जाता है. पुलिस की ऐसी ही एक शर्मनाक हरकत इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है. इस वीडियो को मुंबई के एक रेस्त्रां के सीसीटीवी (Mumbai Police CCTV Footage) में कैद किया गया. इसमें रेस्त्रां के कैश काउंटर में बैठे शख्स को एक पुलिस वाला मारता नजर आ रहा है.
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे पुलिस वाला अपनी पोस्ट का रौब झाड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक़, ये पुलिस वाला रात के साढ़े 12 बजे मुंबई के एक रेस्त्रां में पहुंचा. वहां उसने पहले छक कर खाना खाया. इसके बाद जब बिल लेकर वेटर उसके आस पहुंचा तो वो भड़क गया.
#WatchVideo: #Mumbai cop hits hotel cashier on refusing free food
The #CCTV footage of the incident, which took place around 12.30 am, went viral on social media @MumbaiPolice #News #India #ViralVideo pic.twitter.com/fpznGbERgD
— Free Press Journal (@fpjindia) December 23, 2021
अपने खाने के बदले पैसे देना पुलिस वाले को अपनी इंसल्ट लगी और उसने आधी रात वहां हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिसवाले ने कैशियर पर लप्पड़-थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए. पुलिसवाला किसी की सुनने को तैयार नहीं था. सिर्फ अपने खाए खाने के पैसे देने की बात पर वो इतना उखड़ गया कि वहीं मारपीट शुरू कर दी. शायद पुलिसवाला इस मामले को दबा भी देता लेकिन उसकी हरकत गलती से कैमरे में कैद हो गई.
दरअसल, जब पुलिस वाला अपनी वर्दी का गलत फायदा उठा रहा था, तब ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस कैशियर को पीट रहा था और ये घटना तभी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी का यही फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर हो गया, जहां से ये वायरल हो गया. इसके बाद लोगों ने जमकर पुलिस वाले की निंदा की. लोग अब इस मामले में इंसाफ की मांग कर रहे हैं. वहीं मुंबई पुलिस भी अब मामले की जांच कर एक्शन लेने में जुट गई है.