एक Video social media पर काफी viral हो रहा है. जिसको देखकर आपकी आंखे भी नम हो जाएंगी. शरीर का एक हिस्सा खोने के बाद लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं और कुछ कर नहीं पाते. लेकिन कुछ लोग होसला रखते हैं और जी तोड़ महनत करते हैं. पेट पालने के लिए हाथ फैलाने के बजाय बेहिसाब महनत करते हैं. ऐसे ही शख्स हैं खोपर सिंह, जिनका एक पैर नहीं है. लेकिन मजदूरी कर पेट पालते हैं.social media पर उनका video काफी viral हो रहा है.
video में देखा जा सकता है कि खोपर सिंह एक पैर के सहारे रेत और सीमेंट मशीन में भर रहे हैं. इस video को विनोद शौरी ने facebook पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि खोपर सिंह राजस्थान से हैं और दिल्ली में काम करते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस video को 60 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं और 70 हजार शेयर्स हो चुके हैं. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.