बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा हमेशा अपनी हॉट तस्वीरों और Video के लिए चर्चा में रहती है। हाल ही में शर्लिन ने अपनी एक Video share की है। उन्होंने ये Video इंस्टा पर share की है। शेयर की गई Video में शर्लिन बेहद ही hot लग रही है।
इस दौरान डेनिम शॉर्टस के साथ व्हाइट ब्रा के उपर डेनिम जैकेट वियर की है। कुछ ही देर में उनका ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शर्लिन खुद को एक सशक्त महिला के तौर पर पेश कर रही हैं और हर उस महिला की भावनाएं शब्दों और अपने एक्शन में पिरोती दिखाई दे रही हैं जो सशक्त है।
बता दें कि शर्लिन अक्सर ही अपने नित नए और एक से बढ़कर एक बोल्ड फोटोशूट को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। फिल्मों से दूर शर्लिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.