सांपों को देखकर ही कितने लोगों की जान सूख जाती है. फिर अगर वो अजगर जैसा विशालकाय सांप हो तो, तब तो हालत और भी ख़राब हो जाती है.थाईलैंड के Pathum Thani में एक घर में 17 फ़ीट लंबा अजगर निकला. इस जीव ने उस घर की पालतू बिल्ली बोबो को निगल लिया. किचन के सिंक के नीचे उसने लगभग 3 किलो की बिल्ली को चट किया.
59 वर्षीय Saowarak Charoen ने जब अपने रसोई में इस विशालकाय जीव को देखा, तो उन्होंने तुरंत ही पुलिस को ख़बर की. कुछ ही देर में 2 पुलिसवाले, 3 Animal Rescuer और एक रिपोर्टर वहां पहुंच गये. Rescuers ने सांप को किचन से बाहर निकाला.फिर Animal Rescuer ने सांप को अपना शिकार उगलने पर मजबूर किया. जिस बिल्ली को इस अजगर ने निगला, वो भी छोटी नहीं थी.
घरवाले अपनी बिल्ली की मौत पर बहुत ज़्यादा दुखी थे.Saowarak ने कहा,’मैं जितनी बार भी बोबो के बारे में सोचती हूं. बहुत दुखी हो जाती हूं.बाद में सांप को जंगल में छोड़ दिया गया.
विडियो:
https://www.youtube.com/watch?v=7JKY3XLvw0o
srcgp