दुनिया में लोगों के ना जाने कैसे-कैसे अजीब से शौक रहते हैं. किसी को फिगर कम करने की टेंशन रहती है तो किसी को बढ़ाने की. हम आपको आज एक ऐसी Swedish model के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका फिगर देख आप चौंक जाएंगे. जी हाँ… इतना ही नहीं बल्कि जब आप उसकी चाहत जानकर तो आप कहेंगे कि आखिर करना क्या चाहती है ये मॉडल. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस model के कूल्हे इतने चौड़े हैं कि फ्रिज भी इसके आगे छोटा लगता है.
View this post on Instagram
हैरानी वाली बात तो ये है कि ये अभी भी अपने कूल्हों को और बढ़ाना चाहती है. इस model का नाम है नताशा क्राउन जिसकी उम्र 25 साल है. वर्तमान में नताशा के 80 इंच के कूल्हे हैं लेकिन अभी वह इन्हें और बढ़ाना चाहती हैं. इसके लिए वो कई बार सर्जरी भी करवा चुकी हैं. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि अब और ज्यादा कूल्हे की सर्जरी कराई तो नताशा को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे या इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ता जा रहा है. इंस्टाग्राम पर नताशा के 3 लाख 18 हजार और फेसबुक पर भी लाखों फॉलोवर हैं.
View this post on Instagram
इस बारे में बात करते हुए नताशा ने एक American reality TV शो के दौरान बताया कि, ‘मुझे लगता है कि मेरे बड़े कूल्हे ही बेहतर हैं, मैं कभी भी उन्हें पतला नहीं करना चाहती हूं. मेरा कूल्हे एक अलग तरह के दिखते हैं. जिससे लोग मेरी तरफ आकर्षित होते हैं. मैंने अपने बड़े कूल्हे के कारण कई बार कई कुर्सियां तोड़ दी हैं और बिस्तर भी तोड़ दिए हैं साथ ही मैंने कई लोगों को भी तोड़ दिया है.’ उनका ये भी कहना है कि, ‘मैं हमेशा अलग रही हूं और स्वीडन में महिलाओं को लगता है कि पतला होना अधिक सुंदर होता है. लेकिन मुझे लगता है कि लोगों को यह देखने की जरूरत है कि महिलाओं को कैसे देखना चाहिए.’
View this post on Instagram
View this post on Instagram