नई दिल्ली: Cow Catwalk Viral Video-सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों के वीडियो क्लिप (Animal Video) काफी पसंद किए जाते हैं. कई बार कैमरा में उनकी इतनी क्यूट हरकतें कैद हो जाती हैं कि उन्हें बार-बार देखे बिना मन नहीं भरता है. हर जानवर का चलने का अपना तरीका होता है और उसे कोई दूसरा कॉपी नहीं कर सकता है. इंसानी बुद्धि होने के नाते हम तो जानवरों को कॉपी कर सकते हैं पर अगर हम आपसे कहें कि जानवर भी हम इंसानों को कॉपी करने में पीछे नहीं रहते हैं तो शायद आप हैरान हो जाएंगे.
गाय ने कैटवॉक से जीता दिल
क्या आपने कभी किसी गाय को फैशन मॉडल्स (Fashion Models) की तरह कैटवॉक (Catwalk) करते हुए देखा है? हमें यकीन है कि आप इसका जवाब न में ही देंगे. सालों की प्रैक्टिस के बाद मॉडल्स जिस अदा से रैंप (Ramp) पर चलती हैं, उसी अदा में एक गाय को चलते हुए देखा गया है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक गाय का कैटवॉक वाला वीडियो खूब वायरल (Cow Catwalk Viral Video) हो रहा है. यूजर्स इसे देखकर हैरान हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ทำไมเราต้องมานั่งขำอะไรแบบนี้ด้วยเนี่ย 5555555555555555 pic.twitter.com/peMruwBSm4
— ᴮᴱ ₇ (@emesspace) February 22, 2021