Twitter पर कुछ वीडियो इतने अच्छे हैं कि ये Clips आपको तुरंत खुश कर सकते हैं. वास्तव में, आप केवल उन्हें Loop पर देख सकते हैं. ऐसी ही एक Clip ट्विटर पर सामने आई है. इसमें दो बुजुर्ग महिलाओं को एक पुराने Hit Hindi Flim के गाने पर इतनी खुशी और ऊर्जा के साथ नाचते हुए दिखाया गया है. Social Media पर यह Video तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
This is so cute☺️ pic.twitter.com/xDslL51Ob0
— Pathan ka Baccha (@peechetodekho) August 29, 2020
@Peechetodekho नाम के अकाउंट ने 15 second के इस वीडियो को Share किया है, जो Social Media पर काफी वायरल हो रहा है. दो बुजुर्ग महिलाएं साड़ी पहनकर बीच सड़क पर आशा भोसले के हिट 1971 गाने ‘पिया तू अब तो आजा…’ पर जबरदस्त Dance कर रही हैं. उनके डांस में एक शख्स भी शामिल हो गया, लेकिन बुजुर्ग महिलाओं के Amazing Moves steps और excitement को देखकर वो भी पीछे हट गया.