नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कौए का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा. एक कौए ने कुछ ऐसा किया जो अक्सर एक छोटा बच्चा करता है. दरअसल, इस वीडियो में कौए ने मछली (Fish) लेने के दौरान बच्चों की तरह जो शरारत की है, वह काफी मजेदार है.
गजब हैं कौए के नखरे
पशु-पक्षी कई बार ऐसी हरकतें कर जाते हैं कि हम इंसानों को अपनी आंखों और समझ पर भरोसा नहीं होता है. आज-कल ट्विटर पर कौए का एक बेहद फनी वीडियो (Funny Video) शेयर किया जा रहा है. आपको यह वीडियो काफी प्यारा लगेगा और हंसी तो जरूर आएगी. इस वीडियो को देखकर लोग आश्चर्य कर रहे हैं.
Intelligence without ambition,
Is like a bird without wings…This crow had the ambition on a bigger stuff. Real fascinating is the wild👌 pic.twitter.com/e6zBKrc7yr
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) October 29, 2020