पंजाब के एक पूर्व मंत्री को सूबे की पुलिस तलाश रही है। नेता पर रेप का केस दर्ज हुआ है। पुलिस मामले के सबूत तलाश रही है। इन्हीं सबूतों में से एक है, महिला द्वारा तैयार किया गया एक वीडियो। कथित रूप से पुलिस को सौंपा गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है, जिसमें दिख रहे शख्स की पहचान पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह के रूप में की जा रही है। ये एक वाइरल वीडियो है, और इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
इस वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स एक महिला के साथ खाली कमरे में आता है और कुछ देर बाद ही शख्स महिला को अपनी बाँहों में जकड लेता है.इसके बाद जो होता है उसे वीडियो में ब्लर कर दिया गया है. इस शख्स की पहचान पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह के रूप में की जा रही है. ये एक वाइरल वीडियो है, ये वीडियो एक यू ट्यूब चैनल विवा वीडियो द्वारा यू ट्यूब पर शेयर किया गया है. आप भी देखें ये वीडियो..