नई दिल्ली: संगीत के बिना शादी-विवाह की आप कल्पना नहीं कर सकते. और अगर आप सोचते हैं कि बेहतरीन कदम ताल के बिना शादी का संगीत अधूरा है तो यह धमाकेदार डांस आप ही के लिए है.हाल ही में फैशन ब्लॉगर मासूम मिनावाला की शादी हुई.
शादी के संगीत समारोह में वर और वधु पक्ष ने जिस तरह ने कदम से कदम मिलाते हुए डांस किया तो यह संगीत समारोह अपने-आप में भव्य समारोह बन गया और जिसने भी इसे देखा, उसने बस यही बोला-सुपर.
इस शानदार डांस में वधु पक्ष की ओर से लड़कियों ने तथा वर पक्ष यानी लड़के वालों की ओर से लड़कों ने मोर्चा संभाला. खास बात यह रही कि दोनों ने जमकर डांस तो किया ही साथ में खूब इंज्वाय भी किया.
https://www.youtube.com/watch?v=GrSCDG_8qe4